गिरफ्तार आरोपियों के नाम देवब्रत दत्ता (34) और तपन जाना (40) बताये गये हैं. दोनों को रिजेंट पार्क इलाके से दबोचा गया. अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को 31 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. देवब्रत माध्यमिक पास है, जबकि तपन ग्रेजुएट है.
मामले में संयुक्त विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि दोनों आरोपी पहले इलाके में पुरानी बिल्डिंगें तोड़ने का ठेका लेते थे. धंधे में नुकसान होने के कारण दोनों दोस्त कर्ज चुकाने के लिए यह धंधा अपना लिये. दक्षिण कोलकाता के विभिन्न इलाके में वयस्क महिलाओं को वे अपना निशाना बनाते थे. आम नागरिक बन कर पता पूछने के बहाने वे सड़क पर चल रही महिलाओं को अचानक रोक देते थे. इसके बाद वे उन महिलाओं के हाथ में कागज थमा कर उनसे पता पूछने लगते थे.
इधर पता बताने के लिए जैसे ही महिलाएं उनसे कागज लेकर उसमें लिखा पता बताने के लिए उसे पढ़ती थीं, इसी बीच मौका देखते ही वे महिलाओं के गले से सोने की चेन छीन कर भाग जाते थे. कभी-कभार ये लोग भागने के लिए बाइक का भी इस्तेमाल करते थे. इनके पास से पुलिस को वह बाइक भी मिली है. पहली बार अपराध करने के कारण पुलिस के खाते में इनका नाम नहीं था. इसके कारण इन्हें दबोचने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दोनों आरोपियों ने और कितने वारदात को अंजाम दिया है, इस बारे में उनसे पूछताछ जारी है.