रांची: 30 जनवरी से बालू और खनिजों की अवैध ढुलाई के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. जिला टास्क फोर्स (खनन) की बैठक में यह निर्देश दिया गया है. सहायक जिला खनन पदाधिकारी पुलिस के साथ अभियान चलायेंगे, जिसमें बालू की अवैध ढुलाई व भंडारण पर छापेमारी की जायेगी. गौरतलब है कि बालू की अवैध ढुलाई पर रोक के बावजूद रांची में ब्लैक में बालू की बिक्री हो रही है.
टास्क फोर्स की बैठक में सख्ती से अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. बैठक की अध्यक्ष रांची के अपर समाहर्ता (राजस्व) ने की. बैठक में सहायक जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, रांची के विद्युत अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार समेत सीसीएल के अधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक में अवैध क्रशर के खिलाफ भी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. कहा गया कि जो भी अवैध क्रशर है उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाये, ताकि क्रशर न चल सके. तय हुआ कि डीएमओ द्वारा रांची के वैध क्रशर की सूची विद्युत अधीक्षण अभियंता समेत थानों को उपलब्ध करा दी जायेगी. रांची में 266 पत्थर खदान ही लीज धारी हैं जो वैध हैं. साथ ही 15 लोगों को भंडारण का लाइसेंस मिला हुआ है. जबकि रांची में 500 से अधिक क्रशर की सूचना विभाग को है.
बिरसा चौक और चुटिया में अवैध बालू पकड़ा गया : डीएमओ रांची द्वारा बिरसा चौक और चुटिया में बालू के अवैध भंडारण को पकड़ा गया. बालू को जब्त कर लिया गया है. संचालक को भंडारण न करने की चेतावनी दी गयी है.