पर्थ : इंगलैंड ने भारत को यहां खेले जा रहे एक दिवसीय मैच में तीन विकेट से हरा दिया है. इंगलैंड ने 201 रनों का लक्ष्य 46.5 ओवर में पूरा कर लिया. जीत के लिए आखिरी रन की जरूरत को जडेजा की नो बॉल ने पूरा कर दिया. इसके पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम महज 48.1 ओवर में 200 रन पर ढेर हो गई थी. 201 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए इंगलैंड ने भी अपने सात विकेट गंवाये. इसके साथ ही भारत की टीम इस ट्राई सीरीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में ही शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के मद्देनजर, भारतीय टीम के इस प्रदर्शन ने टीम की विश्व कप को लेकर अच्छे प्रदर्शन पर सवालिया निशान लगा दिया है.
भारत की टीम ने बल्लेबाजी के दौरान ओपनिंग ठीक तरीके से शुरू की थी मगर दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इसी तरह गेंदबाजी के दौरान, ऐसा लगने लगा था कि शायद आज भारत के गेंदबाज इंगलैंड को इस लो स्कोरिंग मैच में हरा देंगे मगर इंगलैंड की पारी पांच विकेट गिरने के बाद सम्हलने लगी. भारतीय गेंदबाज इंगलैंड के शुरुआती और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को निपटाने के बावजूद इसके पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने में एक बार फिर नाकामयाब दिखाई दी. इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी भारत ने कई मैचों में ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने में अपनी असफलता दिखाई थी. टीम के गेंदबाजों की यही कमजोर कड़ी आज भी दिखाई दी. ऐसे में, विश्व कप में इस टीम के प्रदर्शन को लेकर चारों तरफ से आलोचनात्मक सवाल खड़े होने लाजमी हैं.
भारत को पहली सफलता मोहित शर्मा ने दिलायी. उन्होंने बेल को 10 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया.वहीं एमएम अली को अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया. बिन्नी ने रूट को अपनी ही गेंद पर कैच लपककर पवेलियन रवाना कर दिया.इयोन मोर्गन को भी बिन्नी ने सस्ते में चलता किया.
इससे पहलेभारत-इंगलैंड के बीच ट्राइ सीरीज के ‘सेमीफाइनल’ मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को 200 रन पर ऑल आउट कर दिया. भारत का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा.
इसके बाद विराट कोहली ,अंबाती रायडू ,रहाणे सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी,धौनी, अक्षर भी सस्तें में चलते बने. भारत को अब मैच जीतने के लिए गेंदबाजों का सहारा लेना होगा.
फाइनल में पहुंच चुकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला मैच बारिश के कारण रद्द होने के कारण भारत को दो अंक मिल गये थे.
मैच फैक्ट्स
भारत इंगलैंड की टीम पर्थ में इससे पहले सिर्फ एक बार 1992 वर्ल्ड कप में भिड़ी है. उस मुकाबले मे इंगलैंड ने भारत को नौ रनों से हराया था.
229 रन बनाकर इयान बेल इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 138 रन बनाये हैं.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), धवन, रहाणो, रोहित, विराट, रायडू, सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, मोहित शर्मा.
इंगलैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, एंडरसन, बालांस, बेल, बोपारा, ब्रॉड, बटलर, फिन, हेल्स, जॉर्डन, रूट, टेलर, ट्रेडवेल और क्रिस वोक्स.