27.1 C
Ranchi
Advertisement

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली चुनावः भाजपा ने मैदान में उतारे 120 सांसद

नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली फतह करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. समाचार चैनलों के साथ-साथ पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण भी बताते हैं कि पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में नहीं आ रही है. आम आदमी पार्टी (आप) उसकी राह में रोड़ा बन रही है. इसलिए अमित शाह ने […]

नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली फतह करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. समाचार चैनलों के साथ-साथ पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण भी बताते हैं कि पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में नहीं आ रही है. आम आदमी पार्टी (आप) उसकी राह में रोड़ा बन रही है. इसलिए अमित शाह ने गुरुवार को खुद चुनाव की कमान संभाली और ‘आप’ को रोकने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया. इसके तहत सात दिन में 250 रैलियां आयोजित करने की योजना है.

120 सांसद और एक दर्जन केंद्रीय मंत्रियों की सभा दिल्ली में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यहां चार रैलियां करेंगे. हर सीट पर आरएसएस का एक प्रचारक भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनायेगा. वह बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संपर्क करेगा. इसमें दिल्ली के नेताओं की भूमिका नहीं के बराबर है. इतना ही नहीं, अरविंद केजरीवाल से पांच फरवरी तक रोजाना पांच सवाल भी पूछे जायेंगे.

भाजपा दफ्तर में गुरुवार को अमित शाह की अध्यक्षतावाली पार्टी की बड़ी बैठक के बाद पार्टी ने रिकॉर्डतोड़ जीत और दो तिहाई बहुमत (कम से कम 46 सीटें) हासिल करने का लक्ष्य रखा है. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और राजीव प्रताप रूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पार्टी अब हर सीट पर 1,000 से ज्यादा बैनर लगायेगी. प्रचार के लिए 120 सांसद और 13 राज्यों से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. इसके अलावा स्टार प्रचारक भी जगह-जगह चुनावी सभाएं करेंगे.

पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी नहीं करेगी. इसकी जगह ‘विजन डॉक्युमेंट’ जारी किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रही भाजपा चाहती है कि मोदी कम से कम पांच रैली दिल्ली में करें.

पुराने साथियों को बुलाया

एबीपी-नील्सन के ओपिनियन पोल में ‘आप’ को 50} व भाजपा को 41} वोट मिलने का अनुमान जताया गया, तो शाह ने भाजपा का वॉर रूम पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश दफ्तर से अशोका रोड शिफ्ट कर दिया. शाह ने अपने पुराने साथियों को बुलाया है. इनमें विष्णु दत्त शर्मा, राकेश जैन, राघवेंद्र, रघुनाथ कुलकर्णी, शेर सिंह व महेंद्र पांडे शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें