जिनीवा : संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में आज कहा गया है कि भारत में 2014 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में 26 फीसदी की वृद्धि हुई जिसमें सबसे अधिक सेवा क्षेत्र में बढोतरी हुई.
पिछले साल एफडीआई के मामले में चीन ने अमेरिका को पछाड कर प्रथम स्थान हासिल कर लिया. हालांकि इस स्थान पर अमेरिका 1980 के दशक से लगातार काबिज था.
यूनाइटेड नेशन कांफ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट द्वारा जारी ताजा ग्लोबल इनवेशमेंट ट्रेड मॉनीटर रिपोर्ट में यह बताया गया है. पिछले साल एफडीआई हासिल करने वाले पांच शीर्ष देशों में चीन सबसे उपर है जिसके बाद हांगकांग, अमेरिका, सिंगापुर और ब्राजील का स्थान है.