नयी दिल्ली : कोल इंडिया में सरकार की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री आज शुरू हो गयी है. शेयरों की सबसे बड़ी बिक्री से सरकार को 22,600 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. इसके लिए न्यूनतम शेयर मूल्य 358 रुपये तय की गयी है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज के आंकडों के मुताबिक, सुबह 10 बजकर पांच मिनट तक कुल 31.58 करोड शेयरों के लिए मंगाईगयीबोली में 45.02 लाख शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.
छोटे निवेशकों के लिए 12.63 करोड शेयर रखे गए हैं जिसमें 7.20 लाख शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि सामान्य वर्ग में रखे गए 50.53 करोड शेयरों में करीब 0.75 प्रतिशत हेतु बोलियां आईं. बंबई शेयर बाजार में, कंपनी का शेयर 3.90 प्रतिशत नीचे 360.50 रपये पर आ गया.वहींगुरुवार को बंद भाव 375.15 रुपये प्रति शेयर से लगभग पांच प्रतिशत कम रहा.
सरकार सार्वजनिक पेशकश के जरिये कंपनी की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या 31.58 करोड़ शेयरों की बिक्री कर रही है. उसके पास बिक्री पेशकश (ओएफएस) या नीलामी के जरिये पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री और करने का भी विकल्प है. कोल इंडिया ने 20 प्रतिशत शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किये हैं. खुदरा निवेशकों को मूल्य पर पांच प्रतिशत की रियायत भी मिलेगी.
कोल इंडिया में विनिवेश से सरकार चालू वित्त वर्ष के विनिवेश लक्ष्य 43,425 करोड़ रुपये का लगभग आधा हासिल कर पायेगी. हालांकि, कुछ ट्रेड यूनियनों ने शेयर बिक्री के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन और बाद में हड़ताल की भी चेतावनी दी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.