17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसएल भूली में मनी जे सिंह की पुण्यतिथि

स्व सिंह की स्मृति में शुरू होगी छात्रवृत्तिधनबाद. स्थानीय इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग (आइएसएल), भूली में कोयलांचल के प्रख्यात शिक्षाविद् जे सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी. स्व सिंह आइएसएल भूली तथा आइएसएल समूह से संबद्ध एकेडमिक क्वेस्ट के सचिव तथा डीसीए के उपाध्यक्ष थे. मौके पर विद्यालय प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने कोयलांचल के शैक्षणिक […]

स्व सिंह की स्मृति में शुरू होगी छात्रवृत्तिधनबाद. स्थानीय इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग (आइएसएल), भूली में कोयलांचल के प्रख्यात शिक्षाविद् जे सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी. स्व सिंह आइएसएल भूली तथा आइएसएल समूह से संबद्ध एकेडमिक क्वेस्ट के सचिव तथा डीसीए के उपाध्यक्ष थे. मौके पर विद्यालय प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने कोयलांचल के शैक्षणिक परिदृश्य में स्व सिंह के योगदान पर प्रकाश डाला. कहा : बहुभाषी व बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी जे सिंह का जलवा कोयलांचल के विविध क्षेत्रों में बेहद प्रभावी व प्रेरक था. आदर्शों को रखा जायेगा अक्षुण्ण : श्री सिंह ने कहा कि स्व सिंह ने विद्यालयों के प्रबंधन, संचालन व निर्देशन के साथ डीसीए की महती जिम्मेवारी का निर्वाह किया. उन्होंने सभी क्षेत्र में प्रबंधन-संचालन के कौशल का आदर्श व मानक स्थापित किया. मौके पर स्व जगदंबा सिंह द्वारा स्थापित मानक व आदर्शों को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से श्री सिंह ने उनकी स्मृति में छात्रवृत्ति तथा निर्धन मेधावी छात्रों की नि:शुल्क शिक्षा संबंधी कार्यक्रमों की घोषणा की. ये कार्यक्रम विद्यालय के आगामी शैक्षणिक सत्र से शुरू होंगे. कार्यक्रम के सहभागी : इससे पूर्व स्कूल परिसर में विशेष प्रार्थना सभा हुई तथा उनकी तसवीर पर माल्यार्पण हुआ. मौके पर प्राचार्य एसके सिंह, बीबी कुमार, केपी सिंह, तपन राय, संगीता श्रीवास्तव, एसके सिंह, अंजलि दास, महादेव सिंह समेत सैकड़ों छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें