परबत्ता. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन मिलने की प्रक्रिया में अब एक नयी उम्मीद जुड़ने वाली है. बिहार सरकार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक आरबी चौधरी के एक पत्र का हवाला देते हुए नियोजित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि 30 दिसंबर को बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के प्रतिनिधियों के साथ उनके मांग पत्र पर विचार विमर्श के बाद सहमति बनी है.
इसमें यह सहमति बनी है कि इस विषय पर अन्य राज्यों दिये जा रहे वेतन के अध्ययन कर एक माह के अंदर सरकार के समक्ष उपस्थापित किया जायेगा. इसके बाद पुन: शिक्षक संघर्ष मोरचा के साथ बैठक आयोजित की जायेगी. इस बैठक में किसी न किसी प्रकार के निर्णय पर पहंुचा जा सकेगा. अब यह वक्त पूरा होने वाला है.