तस्वीर-उदघाटन के दौरान उपस्थित पदाधिकारी तस्वीर-7साहेबपुरकमाल. लंबी प्रतीक्षा बाद पावर सब स्टेशन चौकी द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रारंभ हो गया है.बुधवार की शाम विद्युत विभाग का कनीय अभियंता केशव कुमार व युवा राजद नेता ललन यादव ने स्विच ऑन कर विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उदघाटन किया.उदघाटन के बाद फिलहाल चौकी फीडर में विद्युत आपूर्ति शुरू हो गयी है.इस अवसर पर कनीय अभियंता केशव कुमार ने बताया कि चौकी पावर स्टेशन को मोहनपुर डंडारी पावन सब स्टेशन से जोड़ा गया है.यहां 3.15 एमभीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है.जिससे प्रखंड क्षेत्र के चार फीडरों में बिजली आपूर्ति की जायेगी.उन्होंने बताया कि चार फीडर में चौकी फीडर से चौकी और रहुआ पंचायत को,सनहा फीडर से सनहा पश्चिम,सनहा उत्तर और सनहा पूरब पंचायत को.समस्तीपुर फीडर से समस्तीपुर संदलपुर, फुलमलिक रघुनाथपुर करारी और रघुनाथपुर बरारी पंचायत को.साहेबपुरकमाल फीडर से साहेबपुरकमाल पूर्वी, साहेबपुरकमाल पश्चिम और पंचवीर को बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है.फिलहाल चौकी फीडर तक ग्यारह हजार का तार लगाने की कार्य पूरा हो जाने के कारण उस फीडर को लाइन चालू कर दिया गया है.शेष फीडर में भी ग्यारह हजार तार जोड़ने का कार्य पूरा होते ही बिजली लाइन चालू कर दिया जायेगा.मौके पर श्यामा पावर कंपनी के सुपरभाईजर संतोष तिवारी, पंसस शिवशंकर सिंह, राकेश एवं विद्युत विभाग के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
साहेबपुरकमाल के पावर सब स्टेशन चौकी द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रारंभ
तस्वीर-उदघाटन के दौरान उपस्थित पदाधिकारी तस्वीर-7साहेबपुरकमाल. लंबी प्रतीक्षा बाद पावर सब स्टेशन चौकी द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रारंभ हो गया है.बुधवार की शाम विद्युत विभाग का कनीय अभियंता केशव कुमार व युवा राजद नेता ललन यादव ने स्विच ऑन कर विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उदघाटन किया.उदघाटन के बाद फिलहाल चौकी फीडर में विद्युत आपूर्ति शुरू हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement