बेंगलुरु : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज इस बात का संकेत दिया कि डीजल की कीमतों में गिरावट के बावजूद रेल किराए में किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी. प्रभु ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वास्तव में रेलवे यात्रियों से सिर्फ 50 फीसदी ही किराया लेती है. यहां बहुत बडी मात्रा में सब्सिडी का तत्व है और यात्रियों को लाभ मिल रहा है क्योंकि यात्री किराए पर सब्सिडी है.’
हाईस्पीड ट्रेन के बारे में पूछे जाने पर प्रभु ने कहा कि सरकार इसको लेकर प्रयास कर रही है, लेकिन साथ ही यात्री ट्रेनों और मालगाडियों की औसत गति को बढाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. कोलकाता के निकट हावडा स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों द्वारा एक विकलांग व्यक्ति की ‘पिटाई किए जाने’ की घटना की पृष्ठभूमि में प्रभु ने कहा कि अगर आरपीएफ के कर्मी यात्रियों के साथ गलत व्यवहार करते हैं तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.
प्रभु ने कहा, ‘हमने रेलवे पुलिस बल को कडा निर्देश दिया है कि वे यात्रियों के साथ दुव्यर्वहार नहीं कर सकते. हमने उनसे कहा है कि वे यात्रियों के साथ पूरी शिष्टता और मानवीय तरीके से व्यवहार करें. अगर कोई गलत व्यवहार करता पाया जाता है कि उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.’ रेल मंत्री ने कहा कि अतीत में यात्रियों के साथ गलत व्यवहार करने वाले कुछ आरपीएफ अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.