25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति नहीं मिलने से भड़के छात्र, रोड जाम

पंजवारा: छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने के कारण गुरुवार को छात्रों का गुस्सा उबल पड़ा. राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति राशि नहीं दिये जाने से आक्रोशित होकर बाराहाट-पंजवारा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे छात्रों में सुभम […]

पंजवारा: छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने के कारण गुरुवार को छात्रों का गुस्सा उबल पड़ा. राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति राशि नहीं दिये जाने से आक्रोशित होकर बाराहाट-पंजवारा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों में सुभम कुमार, प्रिंस शर्मा, मिथुन कुमार, सुनील कुमार, नितेश मोदी, राजकुमार दास, मोनू कुमार, शिवम कुमार, संतोष कुमार, उमिद कुमार, शामिल का कहना था कि विद्यालय प्रधान द्वारा छात्रवृत्ति राशि के भुगतान के लिए प्रत्येक 100 रुपये वसूला जा रहा था.

विरोध करने पर छात्रवृत्ति राशि का भुगतान नहीं देने की धमकी दी जा रही है जिससे संगठित होकर छात्रों ने पहले केनरा बैक के समीप रोड को अवरुद्ध कर दिया. इस बीच जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस कर्मियों ने बच्चों को समझा बुझा कर विद्यालय भेजा. इस संबंध में विद्यालय प्रधान नित्यानंद ने कहा कि छात्रवृत्ति राशि के भुगतान के एवज में विद्यालय द्वारा पैसा लेने की बात गलत है. वहीं छात्रवृत्ति की राशि भुगतान के बारे में बताया कि छात्रों को एक दो-दिन के अंदर छात्रवृत्ति दे दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें