बांका : बिहार राज्य बीज प्रमाणक एजेंसी द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र बांका में जिले के किसानों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता कार्यक्रम समन्वयक डॉ कुमारी शारदा ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम समन्वयक ने सबसे पहले उपस्थित किसानों का स्वागत किया.
प्रशिक्षण में किसानों को बीज की गुणवत्ता, विभिन्न प्रकार के बीज उत्पादन के तकनीक, बीज प्रमाणीकरण, सुरक्षित भंडारण व विपणन के बारे में विस्तार से बताया गया तथा किसानों द्वारा उठाये गये सवालों को भी उपस्थित वैज्ञानिकों द्वारा समाधान किया गया.
इस अवसर पर बीज प्रमाण निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार ने भी बीज प्रमाणीकरण के विषय पर किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी और बताया कि प्रगतिशील किसान समूह बना कर पंजीकरण के माध्यम से आधार बीज व प्रमाणित बीज भी प्रमाणीकरण नियम का पालन करते हुए किसी भी फसल का बीज उत्पादन कर सकते हैं. इस मौके पर वैज्ञानिक डॉ सुनीता कुशवाह, डॉ धर्मेंद्र कुमार, रघुवर साहू ने बीज उत्पादन, संजय कुमार मंडल, चौधरी नरेंद्र प्रसाद, राहुल कुमार, राजीव रंजन, देवेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.