पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में एग्जिबिशन कम फेट शनिवार सेलाइफ रिपोर्टर @ पटना लजीज व्यंजन, मुंह में पानी लानेवालीं रस भरी मिठाइयां, यह सब कुछ देखने और खाने का मौका जल्द मिलनेवाला है पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में, जहां शनिवार को सुबह 11 बजे से एग्जिबिशन कम फेट का आयोजन किया जायेगा. पटना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो डॉ वाइसी सिम्हाद्री फेट के मुख्य अतिथि होंगे. कॉलेज प्राचार्य डॉ जसीएस मोदी एवं सभी शिक्षक और छात्राएं यहां मौजूद रहेंगी.फेट की तैयारी बहुत दिनों से चल रही है. एग्जिबिशन में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिनमें ढेरों लड़कियों ने भाग लेंगी. कई गेम्स भी आयोजित किये जायेंगे.प्राचार्य ने बताया कि बिना आइकार्ड चेकिंग केएग्जिबिशन में इंट्री नहीं मिलेगी. साइंस क्लब व सोशल साइंस डिपार्टमेंट की ओर से एक्टिविटीज आयोजित की जायेंगी. फन-फूड गेम्स आदि का आयोजन किया जायेगा. गृृह विभाग की ओर से फूड स्टॉल लगाया जायेगा, जिसमें आलू चाट, कटलेट, समोसा, दही वड़ा, पानीपुड़ी आदि मिलेंगे.इन कॉलेजों के स्टूडेंट्स हैं आमंत्रित पटना ट्रेनिंग कॉलेज – बीएडपटना वीमेंस कॉलेज – बीएडसेंट जेवियर कॉलेज – बीएडमगध महिला कॉलेज
खायेंगे, पीयेंगे, मौज करेंगे
पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में एग्जिबिशन कम फेट शनिवार सेलाइफ रिपोर्टर @ पटना लजीज व्यंजन, मुंह में पानी लानेवालीं रस भरी मिठाइयां, यह सब कुछ देखने और खाने का मौका जल्द मिलनेवाला है पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में, जहां शनिवार को सुबह 11 बजे से एग्जिबिशन कम फेट का आयोजन किया जायेगा. पटना यूनिवर्सिटी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement