Advertisement
साईं बाबा ट्रस्ट का शिरडी में 1200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का प्रस्ताव
शिरडी : महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री राम शिंदे ने कहा है कि साईं बाबा ट्रस्ट ने नासिक कुंभ मेला और साईबाबा की ‘समाधि’ शताब्दी समारोह के लिए शिरडी में 1200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का एक प्रस्ताव भेजा है. उन्होंने कहा कि साईं बाबा की समाधि शताब्दी समारोह के लिए शिरडी विकास प्राधिकरण स्थापित […]
शिरडी : महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री राम शिंदे ने कहा है कि साईं बाबा ट्रस्ट ने नासिक कुंभ मेला और साईबाबा की ‘समाधि’ शताब्दी समारोह के लिए शिरडी में 1200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का एक प्रस्ताव भेजा है.
उन्होंने कहा कि साईं बाबा की समाधि शताब्दी समारोह के लिए शिरडी विकास प्राधिकरण स्थापित करने के लिए भी एक प्रस्ताव दिया गया है.
उन्होंने कल यहां कहा, नासिक में इस साल के उत्तरार्ध में होने वाले कुंभ मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड को देखते हुए और 2018 में होने वाले श्री साईं बाबा समाधि शताब्दी उत्सव के मद्देनजर साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट ने तकरीबन 1200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया है.
अहमदनगर जिले के संरक्षक मंत्री शिंदे ने कल इस संबंध में नासिक के संभागीय राजस्व आयुक्त एकनाथ दावले, अहमदनगर के जिलाधिकारी अनिल कवाडे, पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी गौतम और साईं बाबा ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र जाधव के साथ बैठक की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement