— किसान क्लब संघ के बैनर तले शिविर का आयोजन– 46 किसानों को मिला नि:शुल्क किट,प्रयोग की दी जानकारीसीतामढ़ी : सीतामढ़ी किसान क्लब संघ के बैनर तले कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से रीगा प्रखंड के चैनपुरा गांव में नि:शुल्क फसल सुरक्षा किट का गुरुवार को वितरण किया गया. वितरण शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम समन्वयक डॉ रामेश्वर प्रसाद एवं पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक सतीश चंद्र झा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री झा ने आम किसानों से कहा कि बिहार की बदलती परिस्थिति में पौधों में लगने वाले विभिन्न बीमारियों के रोकथाम की जरूरत हो तो वे बेहिचक उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. वहीं केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मनोहर पंजिकार द्वारा किट में उपलब्ध विभिन्न दवाओं, खरपतवार नाशक, माइट्रो न्यूट्रॉन एवं बीज उपचारित दवाओं के प्रयोग की तकनीकी जानकारी किसानों को दिये. शिविर में 46 किसानों को नि:शुल्क किट उपलब्ध कराया गया. शिविर का संचालन करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष रामश्रेष्ठ सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों में नयी तकनीक की जानकारी एवं कम लागत में पर्याप्त उपज बढ़ाना है. उन्होंने बिहार मोबाइल वाणी एवं सीतामढ़ी जन वाणी क्लब से जुड़ने की अपील की, जो मीडिया का काम करती है. शिविर में कृषि सलाहकार अनिल वर्मा, चंद्र भूषण शाही, रामनंदन सिंह, महेंद्र सिंह, जितेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
किसानों में फसल सुरक्षा किट का वितरण
— किसान क्लब संघ के बैनर तले शिविर का आयोजन– 46 किसानों को मिला नि:शुल्क किट,प्रयोग की दी जानकारीसीतामढ़ी : सीतामढ़ी किसान क्लब संघ के बैनर तले कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से रीगा प्रखंड के चैनपुरा गांव में नि:शुल्क फसल सुरक्षा किट का गुरुवार को वितरण किया गया. वितरण शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम समन्वयक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement