मधेपुरा : मुरलीगंज प्रखंड के रघुनाथपुर युवा नाट्य कला परिषद के द्वारा आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम व नाटक का उदघाटन जिप अध्यक्षा श्री मति मंजु देवी ने किया.
मौके पर जिप अध्यक्षा ने कलाकारों व दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि सुदूर गांव समाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक से समाज को एक सूत्र मे बांधने का डोर है. नाटक से जीवन में कामयाब इंसान बनने की सीख मिलती है. इससे समाज में एकता व सौहार्द की भावना कायम रहती है.
उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में लोग नाटक को भुलते जा रहे हैं. मौके पर जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ जी, राजद प्रदेश महासचिव डां राजेश रतन मुन्ना, युवा नाट्य कला परिषद अध्यक्ष आनंद कुमार, निर्देशक कंुदन कुमार, अरूण अंबर, रमेश यादव, संजय यादव, पूर्व समिति धनीलाल यादव, अशोक यादव, संतोष यादव, मुरारी कुमार, पंकज कुमार, देवराज आनंद, ललटू यादव आदि मौजूद थे.