— केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा गोष्ठी में करेंगे शिरकत– कुलपति, कुलसचिव समेत कई शिक्षाविद् लेंगे भागसीतामढ़ी : अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना से संबद्ध भारतीय इतिहास संकलन समिति, उत्तर बिहार के तत्वावधान में आगामी 28-29 मार्च को राष्ट्रीय संगोष्ठी सह प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. समिति की महासचिव डॉ बबीता कुमारी एवं संगठन सचिव संतोष कुमार झा ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ‘युगयुगीन मिथिला अतीत से वर्तमान तक’ विषयक संगोष्ठी में केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के अलावा बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ल भी भाग लेंगे. इसके अलावा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति डॉ देव नारायण झा एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मनोरंजन कुमार दूबे ने सेमिनार में आने की सहर्ष स्वीकृति दी है. साथ ही उन्होंने स्मारिका के लिए अपनी शुभकामना संदेश भी दिया है. मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान, दरभंगा के निदेशक डॉ देव नारायण यादव ने राष्ट्रीय संगोष्ठी सह प्रांतीय अधिवेशन का पर्यवेक्षण का कार्यभार संभाला है. नगर के राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज में आयोजित होने वाले इस संगोष्ठी को लेकर शोधार्थियों, प्राध्यापकों एवं छात्रों में काफी उत्साह है. इधर समिति की एक बैठक नगर परिषद सभापति सुवंश राय के साथ हुई. जिसमें राष्ट्रीय संगोष्ठी सह प्रांतीय अधिवेशन में पूर्ण सहयोग की स्वीकृति दी. उन्होंने सेमिनार की तैयारी की समीक्षा की एवं उत्साह के साथ संपूर्ण सहयोग की बात कही. श्री राय ने कहा कि इतने बड़े-बड़े विद्धानों का आगमन सौभाग्य की बात है.
राष्ट्रीय संगोष्ठी सह सम्मेलन 28 मार्च को
— केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा गोष्ठी में करेंगे शिरकत– कुलपति, कुलसचिव समेत कई शिक्षाविद् लेंगे भागसीतामढ़ी : अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना से संबद्ध भारतीय इतिहास संकलन समिति, उत्तर बिहार के तत्वावधान में आगामी 28-29 मार्च को राष्ट्रीय संगोष्ठी सह प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. समिति की महासचिव डॉ बबीता कुमारी एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement