-तीन फरवरी को मिंज स्टेडियम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम-पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने की होगी पहल-डीएम ने जनप्रतिनिधियों व कर्मियों को दिया निर्देश संवाददाता, गोपालगंजअब मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक स्वच्छता का संकल्प लेंगे. तीन फरवरी को जिला मुख्यालय के मिंज स्टेडियम में स्वच्छता संकल्प समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें जिले की सभी 234 पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त किया जाना है. वर्ष 2015-16 में 42 ग्राम पंचायतों का खुले में शौच से मुक्त किये जाने के लिए चयन किया गया है. इन चयनित पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए तैयार की गयी है. इसकी जानकारी कार्यक्रम के तहत पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को दी जायेगी. वहीं, सिधवलिया प्रखंड की ग्राम पंचायत राज कुशहर को निर्मल ग्राम पंचायत के रूप में भारत सरकार के द्वारा पुरस्कृत किया गया है. वहां के मुखिया को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जायेगा. इसके अतिरिक्त जिले के 13 राजस्व गांवों को खुले में शौच से मुक्त किया गया है. उन सभी पंचायतों के मुखियाओं को सम्मानित किया जायेगा. वहीं, डीएम कृष्ण मोहन ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से आयोजित स्वच्छता संकल्प समारोह में 234 पंचायतों के मुखिया, ग्रामीण आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
मुखिया व पीआरएस लेंगे स्वच्छता का संकल्प
-तीन फरवरी को मिंज स्टेडियम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम-पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने की होगी पहल-डीएम ने जनप्रतिनिधियों व कर्मियों को दिया निर्देश संवाददाता, गोपालगंजअब मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक स्वच्छता का संकल्प लेंगे. तीन फरवरी को जिला मुख्यालय के मिंज स्टेडियम में स्वच्छता संकल्प समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement