11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते की पेच में फंसा फास्ट फूड प्लाजा काउंटर

फोटो संख्या : 7समस्तीपुर. यात्रियों की पहली प्राथमिकता की सुविधा देने की दावा करने वाले रेलवे बोर्ड के आदेश को लेकर रेल प्रशासन कितनी सजग है. इस बात से अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूर्व में किये जा रहे फास्ट फूड का काउंटर की सुविधा देने का जंकशन चल रहा कार्य अब […]

फोटो संख्या : 7समस्तीपुर. यात्रियों की पहली प्राथमिकता की सुविधा देने की दावा करने वाले रेलवे बोर्ड के आदेश को लेकर रेल प्रशासन कितनी सजग है. इस बात से अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूर्व में किये जा रहे फास्ट फूड का काउंटर की सुविधा देने का जंकशन चल रहा कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है. यात्रियों को लजीज भोजन को लेकर रेल प्रशासन जंकशन पर फूड प्लाजा काउंटर खोलने को लेकर एक जंकशन के उपरी तल पर दो कमरे का भवन का निर्माण भी कराया जा रहा था प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय का रास्ता व फास्ट फूड प्लाजा का रास्ता एक ही होने के कारण यह काम अब अधर में लटकता दिख रहा है. तत्कालीन जीएम मधुरेश के जाते ही इस तरह की कई तरह की यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं व सेवाओं पर विराम लग गया है. बता दें यात्रियों के बेहतर लजीज नास्ता को लेकर रेल प्रशासन गंभीर कितनी है कि जंकशन पर रेलवे का एक मात्र अपूर्वा का भोजन व नास्ता का समय समाप्त हो जाने के बाद यात्रियों को इधर उधर भटकने के बाद भी लजीज नास्ता व भोजन के लिये तरसना पड़ता है. फूड प्लाजा काउंटर भवन का का निर्माण कार्य बंद हो जाने व नही खुलने की बात की जानकारी मिलने पर यात्रियों में इस बात को लेकर निराशा होने की चर्चा है. जबकि जंकशन पर बेहतर लजीज भोजन व स्वादिष्ट नास्ते को लेकर अपूर्वा को छोड़कर बेहतर सुविधा रेल प्रशासन के पास नही है. ऐसे में आने वाले जाने वाले यात्रियों को रेल परिसर से बाहर का भोजन महंगे दर उपलब्ध हो पाता है. पूछने पर सीनियर डीसीएम ने सह मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस तरह की यात्रियों को देने की प्रक्रिया जल्द की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें