दुबई : अगला टी20 विश्व कप 2016 में 11 मार्च से तीन अप्रैल तक भारत में होगा. इसकी पुष्टि आज आईसीसी ने यहां बोर्ड की बैठक के बाद की. आईसीसी मुख्यालय में एन श्रीनिवासन की अध्यक्षता में साल की पहली बैठक में बोर्ड ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिये. आईसीसी ने 2019 तक अपने टूर्नामेंटों की तारीखों को मंजूरी दे दी.
टूर्नामेंटों की मेजबानी 2013 में ही तय हो गई थी लेकिन तारीखों का ऐलान इस बैठक में किया गया. बोर्ड ने 2017 चैम्पियंस ट्राफी की तारीखों को भी मंजूरी दे दी जो इंग्लैंड में एक से 19 जून तक होगी. इंग्लैंड में 2019 विश्व कप 30 मई से 15 जून तक होगा. महिला विश्व कप 2017 में चार से 27 अगस्त तक इंग्लैंड में होगा जबकि महिला टी20 विश्व कप 2018 में वेस्टइंडीज में दो से 25 नवंबर तक खेला जायेगा.