Advertisement
संगठन चुनाव में ईमानदार उम्मीदवार चुनें : आदित्य वर्मा
नयी दिल्ली : एन श्रीनिवासन विरोधी गुट का चेहरा बने आदित्य वर्मा ने बीसीसीआइ के सदस्यों से ‘अपील’ की है कि वह छह महीने के भीतर होने वाले संगठन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर ईमानदार उम्मीदवार को चुनें. वर्मा ने अपने वकील चंद्रशेखर वर्मा के जरिये बीसीसीआइ के अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव से अपील […]
नयी दिल्ली : एन श्रीनिवासन विरोधी गुट का चेहरा बने आदित्य वर्मा ने बीसीसीआइ के सदस्यों से ‘अपील’ की है कि वह छह महीने के भीतर होने वाले संगठन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर ईमानदार उम्मीदवार को चुनें.
वर्मा ने अपने वकील चंद्रशेखर वर्मा के जरिये बीसीसीआइ के अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव से अपील करते हुए कहा ‘मैं बीसीसीआइ सदस्यों से अपील करता हूं कि वह माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के पैरा 110 (वी) की श्रीनिवासन की ओर से गलत व्याख्या से भ्रमित नहीं हों और मैं पूर्वी क्षेत्र के सदस्यों से आग्रह करता हूं, जिसकी बीसीसीआइ अध्यक्ष पद के लिए व्यक्ति को नामित करने की बारी है, कि वे ऐसे व्यक्ति को नामित करें जो खेल के गौरव और पवित्रता को बरकरार रखे.’
वर्मा ने साथ ही कहा कि जो अध्यक्ष बने उसके निहित स्वार्थ नहीं होने चाहिए. उन्होंने कहा कि नये अध्यक्ष को सुनिश्चित करना होगा कि एन श्रीनिवासन के कार्यकाल के दौरान हावी रही मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी जैसी धोखाधड़ी और गलत काम नहीं हों.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement