14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Australian Open : सेरेना और शारापोवा के बीच होगी खिताबी जंग

मेलबर्न : शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स ने ‘जाइंट किलर’ मेडिसन कीस को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी मारिया शारापोवा से होगा. रुस की ‘ग्लैमर गर्ल’ शारापोवा ने दूसरे सेमीफाइनल में हमवतन एकातेरिना माकारोवा को हराया. सेरेना और शारापोवा की प्रतिद्वंद्विता का पुराना इतिहास रहा है. सेरेना […]

मेलबर्न : शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स ने ‘जाइंट किलर’ मेडिसन कीस को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी मारिया शारापोवा से होगा. रुस की ‘ग्लैमर गर्ल’ शारापोवा ने दूसरे सेमीफाइनल में हमवतन एकातेरिना माकारोवा को हराया. सेरेना और शारापोवा की प्रतिद्वंद्विता का पुराना इतिहास रहा है. सेरेना ने दोनों के बीच हुए 18 में से 16 मुकाबले जीते हैं. शारापोवा 2004 के बाद सेरेना को कभी नहीं हरा सकी है.

आस्ट्रेलियाई ओपन में शानदार फार्म में दिख रही शारापोवा ने माकारोवा को 6 . 3, 6 . 2 से हराया. अब वह अपने कैरियर का चौथा आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल खेलेगी जहां वह 2008 में खिताब जीत चुकी है. सेरेना ने अमेरिका की पूर्व महान खिलाडी लिंडसे डेवनपोर्ट की शागिर्द कीस को 7 . 6, 6 . 2 से हराया. तैतीस बरस की सेरेना आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाडी है.

उन्होंने क्रिस एवर्ट को पीछे छोडा. पिछले सौ सप्ताह से नंबर एक के सिंहासन पर काबिज सेरेना ने अपनी शीर्ष रैंकिंग भी बरकरार रखी है. सेरेना के फिलहाल एवर्ट और मार्तिना नवरातिलोवा के समान 18 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं जबकि उनसे ज्यादा खिताब सिर्फ स्टेफी ग्राफ ( 22 ) ने जीते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें