वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को देखते हुए जिला स्तर पर नये सिरे से संगठन को दुरुस्त और विस्तारीकरण का निर्णय लिया है. इस कड़ी में जिला स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. शहरी और ग्रामीण इलाके में युवाओं और महिलाओं को कांग्रेस की नीति व सिद्धांत बताकर जोड़ा जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम में सदस्यता अभियान में अबतक दो हजार से ज्यादा नये सदस्य बनाये गये हैं, इसमें अधिकांश युवा हैं. इस कारण जिला कांग्रेस की टीम में युवाओं और महिलाओं को जगह दिये जाने की संभावना है.वर्सनजल्द जिला कांग्रेस कमेटी का गठन किया जायेगा. इसके लिए वरीय नेताओं से राय-विमर्श किया जा रहा है. कमेटी का स्वरूप बड़ा करने समेत कमेटी की सूची को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष से अनुमति के बाद इसे जारी किया जायेगा. – विजय खां, जिला अध्यक्ष, पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी.—————बन्ना गुप्ता कांग्रेस सदस्यता अभियान चलायेंगेजमशेदपुर. झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता जल्द ही कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान चलायेंगे. इसके बाद प्रखंड स्तर पर कांग्रेस की धर्म निरपेक्ष सोच और आम व सभी वर्ग समुदाय को लेकर चलने वाली नीति सिद्धांत बताकर पार्टी में जुड़ने का आह्वान करेंगे.
Advertisement
पूर्वी सिंहभूम : जिला कांग्रेस कमेटी का गठन शीघ्र
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को देखते हुए जिला स्तर पर नये सिरे से संगठन को दुरुस्त और विस्तारीकरण का निर्णय लिया है. इस कड़ी में जिला स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. शहरी और ग्रामीण इलाके में युवाओं और महिलाओं को कांग्रेस की नीति व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement