दलसिंहसराय: भोज खाकर लौट रही एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पीडि़ता की मां ने थाने में प्राथमिकी संख्या 36/15 दर्ज करायी है. इसमें भटगामाा गांव के दीपक कुमार को आरोपित किया गया है. कहा गया है कि विवाहिता भोज खाकर रात के वक्त घर लौट रही थी. तभी आरोपित उसे पकड़ कर बगल के एक घर में जबरन ले गया.
जहां चाकू के बल पर दुष्कर्म की कोशिश की. लेकिन आसपास भनक मिलने व लोगों को जुटते देख कर आरोपित भाग निकला. महिला के साथ मारपीट: दूसरी ओर मालपुर गांव में अपनी बाइक मांगने गयी एक महिला के साथ पड़ोसी युवक ने मारपीट व अभद्र व्यवहार किया. इसको लेकर महिला ने ग्रामीण युवक संतोष कुमार को आरोपित किया है. दर्ज कांड संख्या 35/15 में पीडि़ता की मां का बताना है कि आरोपित युवक बाजार जाने के नाम पर उसकी बाइक मांग कर ले गया था.
रात होने पर जब वह बाइक लौटाने नहीं पहुंचा तो उसके घर जाकर पूछताछ की. तब नशे की हालत में उसने गाली गलौज की. विरोध करने पर मारपीट करने लगा. इस दौरान उसने अश्लील हड़कत भी की. मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित के घर से बाइक बरामद कर थाने ले आयी है. वहीं पेड़ काटने को लेकर घरेलू झड़प में भाई भतीजे ने ओरियामा निवासी राम प्रकाश राय के साथ मारपीट की. इसको लेकर पीडि़त के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में रामानंद राय, नीरज कुमार व धीरज कुमार को आरोपित किया गया है.