19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनंदा मामले में दिल्ली पुलिस ने अमर सिंह से दो घंटे तक की पूछताछ

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत मामले में आज दिल्ली पुलिस के विशेष जांच दल (एसआइटी) ने सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने पूछताछ की. उनसे दिल्ली पुलिस ने दो घंटे तक पूछताछ की और 20 सवाल पूछे. उल्लेखनीय है कि अमर सिंह ने मीडिया में इस मौत के तार आइपीएल विवाद […]

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत मामले में आज दिल्ली पुलिस के विशेष जांच दल (एसआइटी) ने सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने पूछताछ की. उनसे दिल्ली पुलिस ने दो घंटे तक पूछताछ की और 20 सवाल पूछे. उल्लेखनीय है कि अमर सिंह ने मीडिया में इस मौत के तार आइपीएल विवाद से जुड़े होने संबंधी बयान दिया था. पुलिस ने आज उसी विषय में उनसे पूछताछ की. अमर सिंह ने पूछताछ के बाद कहा कि उन्होंने पुलिस के सवालों पूरे धैर्य से जवाब दिया.उन्होंने कहा कि मैं शशि थरूर के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन चाहता हूं कि सच सामने आये.
पुलिसिया पूछताछ के बाद मीडिया को उसका ब्योरा देने से अमर सिंह ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि पुलिस द्वारा उनसे की गयी पूछताछ पर वह कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरा बयान और मुझसे हुई पूछताछ अब एसआइटी की जांच का हिस्सा है, इसलिए मीडिया में मैं कोई बयान नहीं दूंगा.
अमर सिंह ने पूर्व में कहा था कि सुनंदा पुष्कर शशि थरूर के आइपीएल में संदिग्ध भूमिका से नाराज थीं और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से संबंधों को लेकर दंपती के बीच झगड़े होते थे.
उधर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएल बस्सी ने मीडिया से कहा है कि इस मामले में सुनंदा पुष्कर के पति शशि थरूर व सुनंदा के पुत्र शिव मेनन को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. इससे पहले भी एक बार 19 जरूरी को शशि थरूर से इस मामले में दिल्ली पुलिस पूछताछ कर चुकी है. उल्लेखनीय है कि 2014 में 17 जनवरी को सुनंदा पुष्कर का शव एक पांच सितारा होटल में रहस्यमय परिस्थिति में बरामद हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें