जमशेदपुर: टाटा स्टील के विस्तारीकरण पर नयी नियुक्तियां संभव है. कलिंगानगर में स्थानीय स्तर पर नियुक्तियां चल रही हैं. जमशेदपुर प्लांट का आंशिक तौर पर विस्तार होगा, जिसमें वैकेंसी होने पर नियुक्तियां संभव हैं.
उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कही. श्री नरेंद्रन सोमवार को टाटा स्टील में आयोजित मुख्य झंडोत्ताेलन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील राज्य सरकार के साथ मिलकर सभी क्षेत्रों में काम करना चाहती है, ताकि कंपनी का सामाजिक दायित्व का निर्वहन हो सके और राज्य के गैप को भरने में कंपनी मुख्य रुप से सहायक बन सके.टाटा स्टील सहयोगात्मक रवैया के साथ झारखंड में काम करती है. उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर सरकार के साथ समन्वय स्थापित हुई है.
बहुत जल्द इन योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में टाटा स्टील एमजीएम अस्पताल को दुरुस्त करने में हर संभव सहायता देना चाहती है. एमजीएम अस्पताल अगर बेहतर हो जायेगा, तो टीएमएच पर लोड कम हो सकेगा. उन्होंने कहा कि इससे टाटा स्टील या टीएमएच को आर्थिक तौर पर कोई लाभ नहीं होने जा रहा है, यह सामाजिक दायित्व का हिस्सा है.
स्किल डेवलपमेंट के लिए काम करेगी टाटा स्टील
टाटा स्टील के एमडी ने कहा कि केंद्र सरकार के विजन के साथ कंपनी काम कर रही है. वहीं राज्य सरकार भी ऐसा ही काम चाहती है. लिहाजा, हम कोशिश कर रहे है कि स्किल डेवलपमेंट किया जाये. इसके लिए पहले से ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा है. अपने कर्मचारियों सहित सामाजिक दायित्व के तहत सीआइआइ के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. टाटा ग्रुप और टाटा स्टील समेत तमाम कंपनियां इसे लेकर काम कर रही हैं. युवाओं को दक्ष बनाने का काम चल रहा है.
कोल्हान के विकास के लिए एयरपोर्ट जरूरी
एमडी ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि एयरपोर्ट यहां के विकास के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. टाटा स्टील को अपनी जरूरत के मुताबिक, सोनारी एयरपोर्ट पर विमान उतर जाता है. यहां विकास चाहिए, इस कारण जरूरी है कि एयरपोर्ट स्थापित हो. इसके लिए प्रयास चल रहा है.