इसमें उनका निदेशक का कार्यकाल एक अगस्त, 2010 को समाप्त हुआ. आइडिया प्रोजेक्ट्स में उनकी नियुक्ति की तारीख आठ मार्च, 2010 की है.
इसमें उनका कार्यकाल एक अगस्त, 2010 को समाप्त हुआ. इस बारे में संपर्क किये जाने पर तापस पाल ने कहा कि उन्होंने रोज वैली समूह की कंपनियों के लिए प्रचार अभियान में भाग लिया, जैसा अन्य फिल्म अभिनेता करते हैं. रोज वैली पोंजी घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि तापस पाल से बाद की तारीख में पूछताछ की जा सकती है. उन्हें कारपोरेट मामलों के मंत्रालय ने निदेशक पहचान संख्या भी आवंटित की थी. वह 2009 में पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गये. इससे पहले वह कोलकाता में अलीपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे.