19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन-चैन, राष्ट्रीयता व एकता का लिया संकल्प

सिलीगुड़ी: पूरे देश के साथ ही सिलीगुड़ी में भी 66वां गणतंत्र पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर जहां सिलीगुड़ी की फिजां में तिरंगा लहराया, वहीं शहरवासियों ने तिरंगें को देशभक्ति भरा सलाम किया. साथ ही अमन-चैन व राष्ट्रीयता एकता का संकल्प लिया गया. विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों,संस्थाओं, राजनैतिक पार्टियों, क्लबों […]

सिलीगुड़ी: पूरे देश के साथ ही सिलीगुड़ी में भी 66वां गणतंत्र पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर जहां सिलीगुड़ी की फिजां में तिरंगा लहराया, वहीं शहरवासियों ने तिरंगें को देशभक्ति भरा सलाम किया. साथ ही अमन-चैन व राष्ट्रीयता एकता का संकल्प लिया गया.

विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों,संस्थाओं, राजनैतिक पार्टियों, क्लबों व एनजीओ द्वारा विविध रंगारंग सांस्कृतिक व सेवामूलक कार्यक्र्म आयोजित किये गये. सिलीगुड़ी महकमा सूचना व प्रसारण दफ्तर के बैनर तले सिलीगुड़ी कॉलेज कैंपस में एसडीओ डॉ दीपप प्रिया पी. ने झंडोत्ताेलन किया. इस मौके पर मौजूद पुलिस बैंड, कॉलेज, सिलीगुड़ी हिंदी हाइस्कूल फॉर बॉयज व अन्य स्कूलों के एनसीसी कै डेट व स्काउट-गाइडों, विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट व कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. मारवाड़ी सेवा मंच की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार को स्वच्छ सिलीगुड़ी अभियान चलाया गया. यह जानकारी शाखा अध्यक्ष सुनील सिंहल तथा कार्यक्रम अध्यक्ष ललित आलमपुरिया ने दी. उन्होंने कहा कि शहर के खालपाड़ा के एसपी मुखर्जी रोड से इस अभियान का शुभारंभ किया गया.

इस बीच सेवा मंच की तरफ से एसपी मुखर्जी रोड में पांच स्थानों पर कूड़ादान भी स्थापित की गयी. ही इस दिन स्थानीय एचबी विद्यापीछ स्कूल से एक जागरूकता रैली निकाली गयी. दूसरी तरफ, सिलीगुड़ी हिंदी भाषी विकास मंच ने माटीगाड़ा हिंदी प्राथमिक विद्यालय में झंडोत्ताेलन के बाद नन्हें विद्यार्थियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करनेवाले नन्हें प्रतिभागियों को कल ही पुरस्कृत कर हौसला अफजायी किया गया. कानू सेवा समिति की नवनिर्मित मुख्य कार्यालय का शुभारंभ चंपासारी मेन रोड स्थित काली मंदिर के नजदिक किया गया. दार्जिलंग के नामी साहित्यकार व नाटककार ओम नारायण गुप्ता ने एक समारोह के दौरान कार्यालय का उद्घाटन किया गया. समारोह की जानकारी देते हुए समिति के सचिव विपिन गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर हुगली के एसिस्टेंट डिस्ट्रिक व सेशन जज रतन गुप्ता व समाजसेवी गोपाल राम साव के अलावा कानू समाज की ही युवा शक्ति व नारी शक्ति भारी तादाद में मौजूद थी. साथ ही इस मौके पर समिति ने भावी कार्यक्रमों के तहत युवतियों के सिलाई एवं समाज के सभी वर्गो के लिए कं प्युटर व योगा कॉर्स को एलान किया गया. सभी कॉर्से कार्यालय में नि:शुल्क इंतजाम किया जायेगा. वहीं भाजपा की 36 नंबर वार्ड कमेटी की ओर से इलाके वासियों को लेकर बैकुंठपुर के जंगल व नदी के किनारे पिकनिक लुफ्त उठाया गया.

इस मौके पर सबसे पहले भाजपा के जिला उपाध्यक्ष तूफान साहा ने झंडोत्ताेलन किया और जिला अध्यक्ष रथिंद्र बोस के साथ हजोरों लोगों ने एकसाथ पूरे दिन पिकनिक का आनंद उठाया. साथ ही शाम को लौटने के दौरान पिकनिक में शामिल भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने इधर-उधर फेंके झूटे पत्तल-ग्लास व अन्य सामानों को इकट्ठा कर आग लगाया और पिकनिक स्पॉट को भी साफ-सुथरा रखने के लिए स्वच्छ भारत अभियान का पैगाम फैलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें