19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक अभ्यर्थी अब 31 तक करेंगे आवदेन ,सं

— पहले 25 जनवरी थी तिथि संवाददाता,पटनाजिले में शिक्षक बहाली के लिए आवदेन करने की तिथि बढ़ गयी है. अब यह तिथि 31 जनवरी हो गयी है. पूर्व में 25 जनवरी तक ही आवेदन करने की तिथि थी. संगीत व कंप्यूटर अभ्यर्थी 26 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे. इस कारण आवेदकों की संख्या बढ़ गयी […]

— पहले 25 जनवरी थी तिथि संवाददाता,पटनाजिले में शिक्षक बहाली के लिए आवदेन करने की तिथि बढ़ गयी है. अब यह तिथि 31 जनवरी हो गयी है. पूर्व में 25 जनवरी तक ही आवेदन करने की तिथि थी. संगीत व कंप्यूटर अभ्यर्थी 26 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे. इस कारण आवेदकों की संख्या बढ़ गयी है. पटना जिले में 36 नियोजन इकाइयों के तहत तीन सेंटरों पर आवेदन लिए जा रहे हैं. सबसे अधिक आवेदन सामाजिक विज्ञान, इतिहास व उर्दू विषयों से हैं. छह से आठवीं कक्षा के लिए 576 सीट के एवज में अब तक 3300 आवेदन जमा किये गये है. उर्दू में 105 सीटों पर अबतक 1944 आवेदन जमा किये गये हैं. वहीं,माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के सबसे अधिक आवेदन सामाजिक विज्ञान व इतिहास के हैं. माध्यमिक शिक्षकों के नगर निगम व जिला पर्षद के 448 रिक्तियों के एवज में 4144 आवेदन जमा किये गये हैं. 2522 आवेदन सामाजिक विज्ञान के हैं. उच्च माध्यमिक विद्यालय में 718 रिक्तियों के एवज में 1062 आवेदन दर्ज किये गये है. इतिहास विषय के लिए अब तक 528 आवेदन जमा लिये गये हैं.विषय वार रिक्तियां (माध्यमिक शिक्षक) विषय (9-10)(6-8)हिंदी 62168अंगरेजी 51 59उर्दू 42 105संस्कृत 47 95गणित 63 64विज्ञान 5663सामाजिक विज्ञान 10522शारीरिक शिक्षा22…—प्राथमिक के लिए 1298 –उच्च माध्यमिक विषयरिक्तियांवाणिज्य 165कला201 विज्ञान 352

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें