संवाददाता,दुमकाएकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय काठीजोरिया में सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एकलव्य, कस्तूरबा, नवोदय विद्यालय सभी ऐसे विद्यालय हैं, जिनमें ऐसे बच्चे पढ़ते हैं जो ग्रामीण इलाकों में रहते हैं, उनकी परवरिश और प्राथमिक शिक्षा अच्छी नहीं होती है पर आज के कार्यक्रम को देख कर कोई भी यह नहीं कह सकता है कि ऐसे बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा अच्छे विद्यालयों में नहीं हुई हो. उन्होंने बच्चियों से कहा कि समय पहचानना आपको सीखना होगा. समय और अवसर व्यक्ति के जीवन में बहुत ही महत्व रखता है. समय के साथ ही हम अपने शिक्षा को ग्रहण करते हुए एक मुकाम तक पहुंचते हैं, पर जो व्यक्ति अवसर खो देता है, वह दोबारा कुछ नहीं पाता है. उन्होंने कहा कि सामाजिक विषमता का दूर करने का दायित्व भी आपके कंधे पर है. आपका परिवार यदि शिक्षित नहीं भी हो तो लेकिन आप एक शिक्षित परिवार की जड़ बनने वाली हो, कल के भविष्य बनने वाले हैं. आज आप बच्ची हैं कल आप बहु भी बनेंगी. देश के जिम्मेवार नागरिक भी बनेंगी. प्रचार्य करूणा शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित वार्षिकोत्सव में स्वागत संबोधन स्कूल की शिक्षिका सुमिता सिंह ने किया. पूर्व राज्य नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा ने भी कार्यक्रम में अपने विचारोंं को रखा. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज साह, मिठू झा आदि मौजूद थे.
एकलव्य विद्यालय में मना वार्षिकोत्सव
संवाददाता,दुमकाएकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय काठीजोरिया में सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एकलव्य, कस्तूरबा, नवोदय विद्यालय सभी ऐसे विद्यालय हैं, जिनमें ऐसे बच्चे पढ़ते हैं जो ग्रामीण इलाकों में रहते हैं, उनकी परवरिश और प्राथमिक शिक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement