13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीम सिटी कॉलेज में लघु व डॉक्यूमेंटरी फिल्मों का प्रीमियर (फोटो : 27 केसीसी-1, 2 व 3)

मास कॉम के छात्रों ने बनायी फिल्में लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज में मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग के तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा निर्मित चार फिल्मों का सोमवार को प्रीमियर हुआ. कॉलेज परिसर में ही तीन लघु और दो डॉक्यूमेंटरी फिल्मों का प्रदर्शन किया गया. दो जनवरी से शुरू हो गया […]

मास कॉम के छात्रों ने बनायी फिल्में लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज में मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग के तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा निर्मित चार फिल्मों का सोमवार को प्रीमियर हुआ. कॉलेज परिसर में ही तीन लघु और दो डॉक्यूमेंटरी फिल्मों का प्रदर्शन किया गया. दो जनवरी से शुरू हो गया था निर्माण लघु फिल्म चॉकलेट भ्रष्टाचार पर आधारित है, तो फिल्म अतीत की पृष्ठभूमि में बदले की भावना है. डॉक्यूमेंटरी फिल्म शक्तिस्वरूपा नारी सशक्तीकरण और फिल्म फिरकल झारखंड के लुप्त हो रहे लोकनृत्य को सामने रखती है. इन फिल्मों का निर्माण विभागाध्यक्ष डॉ नेहा तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया. फिल्म निर्माण की प्रक्रिया दो जनवरी से शुरू हो गयी थी. फिल्म निर्माण में सिकंदर खान, शालिनी प्रसाद व सैयद साजिद परवेज की अहम भूमिका रही. फिल्म निर्माण करने वाले छात्रों की टीमशक्तिस्वरूपा : सचिन कुमार, पूनम कुमारी, अमृतांशु मुखर्जी, कुमारी रूबी, चरण, हरि किशोर साह, एलिस पीटर, अनामिका कुमारीफिरकल : बबलू मुर्मू, हेना जाफरी, असित मंडल, सोनाली साव, प्रियंका रंजन, राहुल दास, फैज आलम, सुमित कुमार, प्रीतीश राठौर, नदीम हैदर खान.चॉकलेट : कुणाल डे, सपना त्रिपाठी, नेहा कुमारी, फिरदौस शाहिद, संगीता मुखर्जी, दिव्यांशु सिंह, जया लक्ष्मी राव, सृष्टि सुमन सिन्हाअतीत : नयनसी अग्रवाल, शर्मिष्ठा दत्ता, कंचन तिवारी, कशिश सिन्हा, मनीषा सिंह, आकांक्षा कुमारी, निखिल धनराज, नीतीश सलुजा, कुमार अनुभव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें