उचकागांव. प्रखंड के विभिन्न विद्यालय में 66वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रघुआ जमसड़ गांव स्थित बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं का मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लघु नाटिका देख कर लोग दंग रह गये.
विद्यालय की छात्राएं ज्योति सिंह, किरण कुमारी, सुस्मिता कुमारी, नीतु कुमारी, शिल्पी कुमारी ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया वही धनवंती कुमारी, अनु कुमारी आदि छात्राओं के लघु नाटिका से लोगों ने शिक्षा लिया. प्रधानाध्यापिका जया कुमारी ने बताया कि सभी कार्यक्रम शिक्षक महेश राम के नेतृत्व में कराये गये है.
मौके पर संस्थापक सह अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, डा. ललन राय, बबलू मिश्र, जनार्दन प्रसाद, श्री राम पांडेय, गणेश प्रसाद आदि मौजूद थे.