17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्क्रमित हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों में रिक्त पद में वृद्धि

-हाइस्कूलों में हिंदी, अंगरेजी, विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान में बढ़े 42-42 पद-प्लस टू स्कूलों में कंप्यूटर साइंस में 34 व संगीत में 45 पदों की हुई बढ़ोतरी-हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरूवरीय संवाददाता, भागलपुरनये उत्क्रमित हाइस्कूलों में शिक्षकों के नये पद स्वीकृत किये गये हैं. शिक्षा विभाग ने इसे […]

-हाइस्कूलों में हिंदी, अंगरेजी, विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान में बढ़े 42-42 पद-प्लस टू स्कूलों में कंप्यूटर साइंस में 34 व संगीत में 45 पदों की हुई बढ़ोतरी-हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरूवरीय संवाददाता, भागलपुरनये उत्क्रमित हाइस्कूलों में शिक्षकों के नये पद स्वीकृत किये गये हैं. शिक्षा विभाग ने इसे लेकर पत्र जारी कर दिया है और नये पदों पर मंगलवार से शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन भी शुरू हो गया. प्रत्येक नये उत्क्रमित हाइस्कूल में हिंदी, अंगरेजी, विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान विषय के लिए पांच पद सृजित किये गये हैं. उच्च विद्यालयों में हिंदी, उर्दू, संस्कृत, अंगरेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा व संगीत विषयों में पूर्व में जिला परिषद नियोजन इकाई में 184 पद रिक्त थे. अब हिंदी, अंगरेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान में पद बढ़ जाने से जिला परिषद नियोजन इकाई में अब पदों की संख्या 394 हो गयी है. इन विषयों में 42-42 पद बढ़े हैं. अन्य नियोजन इकाई में रिक्त पदों की संख्या पूर्ववत है. प्लस टू स्कूलों में पूर्व में कंप्यूटर साइंस विषय में एक भी पद रिक्त नहीं था. हाल ही में कंप्यूटर साइंस के शिक्षकों के पद (संबंधित विद्यालय में एक) शिक्षा विभाग ने सृजित किया. इसके बाद 34 पदों पर नियोजन शुरू कर दिया गया है. इसी तरह प्लस टू स्कूलों में संगीत विषय में महज 14 शिक्षकों के पद रिक्त थे, जो अब बढ़ कर 59 हो गया है. मंगलवार को शुरू हुई चतुर्थ चरण की नियोजन प्रक्रिया 26 फरवरी तक चलेगी. शिक्षा विभाग के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस नियोजन में उन्हीं अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त किया जायेगा, जो एसटीइटी (उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें