समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरीदाबाद गांव स्थित एक खेत से पुलिस ने झोला में रख कर छुपाये गये बम को बरामद किया. हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है. ग्रामीणों का बताना है कि 25 जनवरी की सुबह लोग शौच के लिए खेत की ओर गये थे. इसी क्रम में किसी की नजर खेत में रखे झोले पर पड़ी. संदेह होने पर लोगों ने पहले तो गांव वालों को इसकी जानकारी दी. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को भी दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सावधानीपूर्वक झोला को उठाया फिर पानी में डुबोने के बाद उसे खोला. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो झोले में सात से आठ की संख्या में बम थे. सभी बम जर्दा के डब्बे में तैयार किया गया था. जिस पर टेप सटा हुआ था. पुलिस बम को अपने साथ थाने ले गयी. इस बाबत संपर्क करने पर पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि बम बरामदगी की बात अफवाह है. कहीं से भी इस तरह की सूचना नहीं है.
Advertisement
खरीदाबाद गांव के खेत से बम बरामद
समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरीदाबाद गांव स्थित एक खेत से पुलिस ने झोला में रख कर छुपाये गये बम को बरामद किया. हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है. ग्रामीणों का बताना है कि 25 जनवरी की सुबह लोग शौच के लिए खेत की ओर गये थे. इसी क्रम में किसी की नजर खेत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement