वेलिंगटन : श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ परिवार में किसी के अस्वस्थ हो जाने के कारण तुरंत ही स्वदेश लौट जाएंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले सातवें और आखिरी एकदिवसीय मैच में नहीं खेल पाएंगे.
हेराथ तुरंत ही स्वदेश के लिये रवाना होंगे लेकिन उनके तीन फरवरी के आसपास न्यूजीलैंड वापस लौटने की संभावना है. श्रीलंका को इसके बाद नौ फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप का अभ्यास मैच खेलना है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का पिंडली के दर्द से उबर जाने के बावजूद आखिरी वनडे में खेलना संदिग्ध है. मैथ्यूज जुकाम से पीडित हैं और उन्होंने कल टीम के साथ अभ्यास नहीं किया था. वह चोट के कारण पिछले दो वनडे में नहीं खेल पाये थे.