चेन्नई : गणतंत्र दिवस पर यहां आयोजित परेड में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता का चित्र प्रदर्शित करने को लेकर विवाद शुरु हो गया है और कांग्रेस ने इसे लेकर केंद्र से राज्य सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की 24 झांकियों में मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम की नहीं बल्कि जयललिता की तस्वीरें थीं जिन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराया गया है. जिन झांकियों में उनकी तस्वीर नहीं थीं वे केंद्र सरकार के विभागों और सशस्त्र बलों की थीं. कामराजार रोड पर आयोजित परेड को देखने के लिए राज्यपाल के रोसैया, पन्नीरसेलवम और उनके मंत्रिमंडल के मंत्रियों, सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी और हजारों लोग मौजूद थे.