13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर सोनिया और शाह बैठे साथ-साथ, मुस्कुराहट के साथ होती रही बातचीत

नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अन्य बातों के अलावा एक दिलचस्प नजारा आज यह देखने को मिला कि भाजपा और कांग्रेस के अध्यक्ष यानी अमित शाह और सोनिया गांधी साथ-साथ बैठे थे और एक दूसरे से बातें भी करते रहे. राजपथ पर बने सलामी मंच के साथ बनी विशिष्ठ लोगों की […]

नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अन्य बातों के अलावा एक दिलचस्प नजारा आज यह देखने को मिला कि भाजपा और कांग्रेस के अध्यक्ष यानी अमित शाह और सोनिया गांधी साथ-साथ बैठे थे और एक दूसरे से बातें भी करते रहे.
राजपथ पर बने सलामी मंच के साथ बनी विशिष्ठ लोगों की दीर्घा में राजनीतिक नेताओं से लेकर राजनयिक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बैठने का स्थान साथ-साथ था. दोनों लोग एक-दूसरे के प्रति काफी सहज दिखे और बीच-बीच में आपस में बातें करते रहे.
दर्शक दीर्घा में अन्य लोगों के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्रियों में मनोहर पर्रिकर, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू सहित कई लोग उपस्थित थे.
सलामी मंच पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की दायीं तरफ इस बार के समारोह के मुख्य अतिथि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी दायीं ओर उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी बैठे थे. अंसारी के साथ वाली कुर्सी में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा और उनके बाद वाली कुर्सी पर अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी बैठी थीं. जबकि बराक ओबामा के दायीं ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बैठे थे.
इस खुशगवार माहौल में ओबामा और मोदी के बीच तथा सलमा और मिशेल के बीच लगातार बातचीत होती देखी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें