रांची : लटमा रोड के साथ ही राजेंद्र चौक से बिरसा चौक तक की सड़क बनेगी. इसका टेंडर फाइनल हो गया है. जल्द ही इन सड़कों पर काम होगा. लटमा रोड काफी समय से खराब था.
इसे लेकर कई बार मामला भी उठाया गया था.वहीं राजेंद्र चौक से बिरसा चौक की सड़क का टेंडर कई बार हुआ, लेकिन टेंडर फाइनल नहीं होने की वजह से मामला लटका हुआ था. इस सड़क को कुल 18 मीटर चौड़ा किया जायेगा. एक तरफ से नौ मीटर यानी करीब 30 फीट चौड़ी सड़क होगी. वहीं सेक्टर इलाके के मौसीबाड़ी रोड व सेक्टर फोर की सड़कों का भी टेंडर फाइनल कर दिया गया है.
अब एकरारनामा सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी करके इसका काम शुरू कराया जायेगा. चार अन्य सड़कों का टेंडर फाइनल होने की स्थिति में है.
एप्रोच रोड अधर में
रांची : जमीन नहीं मिलने की वजह से कांठीटांड़-पिठोरिया सड़क पर पुल के एप्रोच रोड का निर्माण नहीं हो पा रहा है. यहां पुल तो बन गया है, पर अभी तक एप्रोच रोड के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं हो पाया है. पथ निर्माण विभाग ने जमीन अधिग्रहण के लिए राशि भी दे दी है.
फिलहाल लोग डायवर्सन से होकर आवागमन कर रहे हैं, लेकिन बरसात में डायवर्सन पर चलना भी बंद हो जायेगा.