फोटो – 25 भूली 1 – ट्रॉफी के साथ यूनिवर्सल क्लब के खिलाडीभूली. बी ब्लॉक बुधनी हटिया में रविवार को आयोजित धर्मेंद्र मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामंेट के फाइनल में यूनिवर्सल क्लब ने जख्मी ऑस्टेलिया को आठ विकेट से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि भूली ओपी प्रभारी एवं विशिष्ट पार्षद रंजीत कुमार ने दोनांे टीम के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच की शुरुआत की. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए जख्मी ऑस्टेलिया की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में उमेश के 30 रन के सहयोग से छह विकेट के नुकसान पर कुल 116 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलते हुए यूनिवर्सल की टीम ने चार ओवर शेष रहते ही दो विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया. यूनिवर्सल के कप्तान राहुल कुमार ने सर्वाधिक 95 रन बना कर अपनी टीम की ओर से बेहतर प्रदर्शन किया. राहुल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. विजेता एवं उपविजेता टीम को भाजपा नेता महेश सिंह, परमानंद यादव एवं अशोक भुईयां ने टॉफी तथा खिलाडि़यांे को मेडल प्रदान किया. अंपायर की भूमिका सिंटू और बीडी ने निभायी. आयोजन में राहुल, नीरज, विफोर, बिरजू, भीम, राजन आदि ने अहम भूमिका निभाई.
BREAKING NEWS
यूनिवर्सल क्लब ने किया खिताब पर कब्जा
फोटो – 25 भूली 1 – ट्रॉफी के साथ यूनिवर्सल क्लब के खिलाडीभूली. बी ब्लॉक बुधनी हटिया में रविवार को आयोजित धर्मेंद्र मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामंेट के फाइनल में यूनिवर्सल क्लब ने जख्मी ऑस्टेलिया को आठ विकेट से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि भूली ओपी प्रभारी एवं विशिष्ट पार्षद रंजीत कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement