धनबाद. चार फरवरी को धनबाद के गोल्फ मैदान में झामुमो की होने वाली आम सभा पार्टी नेतृत्व के लिए अग्नि परीक्षा होगी. इस बार का स्थापना दिवस थोड़ा हट कर होगा. पिछले पांच वर्षों के दौरान झामुमो राज्य की सत्ता में परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से शामिल था. पिछले वर्ष तो राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही थे. सत्ता में रहने का असर झामुमो के स्थापना दिवस पर साफ झलक रहा था. धनबाद जिले के प्रमुख स्थानों खास कर शहरी क्षेत्र कई दिन पहले से झामुमो के होर्डिंग्स, बैनर व तोरण द्वार से पट गया था. समर्थकों में खासा जोश था. इस बार पार्टी सत्ता से बाहर है. विधानसभा चुनाव में भी धनबाद जिले में भी झामुमो कोई सीट नहीं जीत पायी. दस वर्षों से टुंडी सीट झामुमो के कब्जे में था. इस बार वह सीट भी पार्टी के कब्जे से निकल गयी. निरसा, सिंदरी विधानसभा सीट पर पार्टी को अच्छे मत तो मिले. लेकिन, पार्टी कोई चमत्कार करने में विफल रही. धनबाद, झरिया जैसे शहरी क्षेत्र वाली सीट में तो पार्टी का बहुत दयनीय प्रदर्शन रहा. ऐसे में स्थापना दिवस पर झामुमो यहां अपनी ताकत का प्रदर्शन कर राजनीतिक विरोधियों को संदेश देना चाहेगा. रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी अभी से पूरी ताकत झोंक रही है. केंद्रीय नेतृत्व भी धनबाद की रैली पर नजर रखे हुए है. लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
स्थापना दिवस में होगी झामुमो की अग्नि परीक्षा
धनबाद. चार फरवरी को धनबाद के गोल्फ मैदान में झामुमो की होने वाली आम सभा पार्टी नेतृत्व के लिए अग्नि परीक्षा होगी. इस बार का स्थापना दिवस थोड़ा हट कर होगा. पिछले पांच वर्षों के दौरान झामुमो राज्य की सत्ता में परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से शामिल था. पिछले वर्ष तो राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement