नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के अभूतपूर्व सुरक्षा घेरे में होने के बीच आज शाम यहां एक ऑटोरिक्शा चालक ने कथित रूप से 25 साल की एक रूसी युवती का यौन उत्पीडन किया. घटना दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके की है.
लडकी ने पुलिस के समक्ष घटना को लेकर शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की उम्र 30-32 साल के बीच है. पुलिस ने कहा, ‘‘पीडिता एक मॉडलिंग एजेंसी के लिए संयोजक के तौर पर काम करती है. उसने ग्रीन पार्क इलाके में स्थित अपने घर के लिए वसंत कुंज से ऑटो लिया था. ऑॅटो चालक ने एक सुनसान जगह पर ऑटो रोक दिया और पहले उसका हैंड बैग झपटने की कोशिश की और फिर उसे गलत तरीके से छुआ.’’
लडकी ने संघर्ष किया और ऑटो चालक को लात घूंसे मारे, फिर पत्थर से मारा। इसके बाद पीडिता वहां से भाग गयी और एक राहगीर की मदद लेकर पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडिता द्वारा बताए गए ऑटो के नंबर के माध्यम से ऑटोचालक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.