नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के समन्वयक अरविन्द केजरीवाल पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज दिल्ली की जनता से कहा कि ऐसे ‘‘व्यक्ति को वोट न दें जो भाग जाता है और अपने वादों को भूल जाता है.’’ दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार और उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में बूथ प्रभारियों की दो बैठकों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि पार्टी बूथ स्तर की रणनीति के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव लडेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘हर घर में जाओ, हर परिवार में जाओ और हर रोज कम से कम कुछ मिनट उनके साथ रहो और उन्हें समझाओ कि यह अरविंद केजरीवाल फिर से भाग जाएगा और वह फिर से वादे कर रहा है जिन्हें वह पूरा नहीं करेगा क्योंकि उन्हें पता है कि वह उन्हें पूरे नहीं कर सकते.’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में मुकाबला भाजपा और आप के बीच है तथा कांग्रेस मुकाबले में कहीं नहीं है.