9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सचिव बनेंगे प्रखंड पंचायत पदाधिकारी

पटना. राज्य में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों की कमी दूर हो चुकी है. सरकार ने स्नातक डिग्री धारी पंचायत सेवकों को प्रखंड पंचायत पदाधिकारी बनाने का फैसला कर लिया है. इसके लिए पंचायती राज विभाग में स्नातक पंचायत सचिवों की वरीयता सूची तैयार कर ली गयी है. इन सचिवों की प्रोन्नति प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी […]

पटना. राज्य में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों की कमी दूर हो चुकी है. सरकार ने स्नातक डिग्री धारी पंचायत सेवकों को प्रखंड पंचायत पदाधिकारी बनाने का फैसला कर लिया है. इसके लिए पंचायती राज विभाग में स्नातक पंचायत सचिवों की वरीयता सूची तैयार कर ली गयी है. इन सचिवों की प्रोन्नति प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के रूप में की जानी है. ऐसे पदाधिकारियों की संख्या 512 है. पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव ने बताया कि स्नातक पंचायत सचिवों की सेवाओं को लेकर विभाग स्तर पर समीक्षा की जा रही है. उनकी सेवाओं का कैसे उपयोग और कितनी संख्या में किया जाये. अभी तक उनकी वरीयता सूची जारी कर दी गयी है. इसमें सभी जिलों के सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों की वरीयता सूची तैयार कर ली गयी है. वरीयता सूची सभी जिलाधिकारियों और जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गयी है जिससे उनको अवगत कराया जा सके. वर्तमान में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों की स्वीकृत संख्या 528 है. इसमें वर्तमान में 326 प्रखंड़ों में पंचायती राज पदाधिकारी पदस्थापित हैं जबकि 152 पद रिक्त हैं. स्नातक पंचायत सचिवों को प्रोन्नति के माध्यम से प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के रूप में किया जाना है. मालूम हो कि पंचायत सचिवों की पदोन्नति के बाद पद रिक्त होने पर नये सिरे से राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से पंचायत सचिवों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें