10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभाखोज प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया जौहर

कटेया. कटेया प्रखंड के पानन स्थित फुलमति देवी कन्या उच्च विद्यालय में प्रतिभाखोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका आयोजन लोकायन मंच द्वारा किया गया था. परीक्षा की तीन श्रेणियां बनायी गयी थीं. कक्षा तीन से पांच, कक्षा छह से आठ तथा नौ एवं दस के छात्रों के लिए अलग प्रश्नपत्र थे. परीक्षा में लगभग […]

कटेया. कटेया प्रखंड के पानन स्थित फुलमति देवी कन्या उच्च विद्यालय में प्रतिभाखोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका आयोजन लोकायन मंच द्वारा किया गया था. परीक्षा की तीन श्रेणियां बनायी गयी थीं. कक्षा तीन से पांच, कक्षा छह से आठ तथा नौ एवं दस के छात्रों के लिए अलग प्रश्नपत्र थे. परीक्षा में लगभग पांच सौ बच्चे शामिल हुए. आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण मिश्र एवं प्रबंधक कौशल किशोर मिश्र ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को चयनित कर उन्हें सम्मानित करना तथा छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करना है. इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे सुनीता कुमार फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता कुमार स्वयं पहंुच कर प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उचित मंच दिलाने के लिए लोकायन मंच के कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हंै. परीक्षा के संचालन में प्रमोद मिश्र, प्रशांत कुमार, धनंजय मिश्र, प्रमोद कुमार मिश्र, मो कलाम, सुनील राम, शिखा कुमारी, रीचा, दिलीप यादव, सुशील कुमार आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें