19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सादे समारोह में मनेगा गणतंत्र दिवस

– अजीजपुर कांड को लेकर प्रशासन ने लिया निर्णय- सिकंदरपुर नेहरू स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. 66वें गणतंत्र दिवस के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह स्थल सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में मंच का रंग रोगन व बैरिकेटिंग कार्य रविवार शाम तक पूरा कर लिया गया. प्रमंडलीय […]

– अजीजपुर कांड को लेकर प्रशासन ने लिया निर्णय- सिकंदरपुर नेहरू स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. 66वें गणतंत्र दिवस के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह स्थल सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में मंच का रंग रोगन व बैरिकेटिंग कार्य रविवार शाम तक पूरा कर लिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे. परेड में बीएमपी, बिहार पुलिस, होमगार्ड एनसीसी व स्काउट गाइड के जवान शामिल होंगे. इस अवसर पर यातायात के नियंत्रण के लिए करबला से स्टेडियम की ओर आने वाले मार्ग को वन वे कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम में काफी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है. सरैया में हुई घटना को लेकर इस बार गणतंत्र दिवस समारोह को सादे तौर पर मनाया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से इस बार विकास झांकी भी नहीं निकाली जायेगी. आम्रपाली ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होगा. फैंसी खेलकूद प्रतियोगिता को भी रद्द कर दिया गया है. इधर, गणतंत्र दिवस सामारोह को लेकर कलेक्ट्रेट समेत सभी कार्यालय को सजाया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट,आईजी, डीआइजी कार्यालय, नगर निगम, जिला परिषद समेत सभी सरकारी व निजी संस्थान में झंडा त्तोलन की तैयारी की गयी है. मुख्य समारोह का कार्यक्रम 8:30 से 8:45 – संयुक्त परेड का पंक्तिबद्ध होना 8:55 से 8:59 – आयुक्त करेंगे परेड का निरीक्षण 9 बजे – झंडोत्तोलन, अभिभाषण व राष्ट्रगान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें