10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंडोत्तोलन कार्यक्रम का समय

लखीसराय. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर जिला प्रशासन के विभिन्न कार्यालयों सहित अन्य सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समय का निर्धारण किया गया है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गांधी मैदान में 9.05 बजे सूबे के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल […]

लखीसराय. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर जिला प्रशासन के विभिन्न कार्यालयों सहित अन्य सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समय का निर्धारण किया गया है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गांधी मैदान में 9.05 बजे सूबे के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.स्थानसमयगांधी मैदान लखीसराय9.05 बजेसमाहरणालय9.45 बजेपुलिस अधीक्षक कार्यालय9.55 बजेजिला परिषद कार्यालय10 बजेडीआरडीए कार्यालय10.10 बजेएसडीओ कार्यालय10.15 बजेएसडीपीओ कार्यालय10.20 बजेबीडीओ कार्यालय8:30 बजे पुलिस लाइन10.35 बजेटाउन थाना11:30 बजे शहीद द्वार10:40 बजे नगर परिषद कार्यालय10:45 बजे विभिन्न प्रकार अन्य कार्यक्रमकैरम (इंडोर स्टेडियम)1.30 बजे अपराह्नम्यूजिकल चेयर दौड़ ( नगर भवन में)2 बजे अपराह्नतेज चाल ( गांधी मैदान में)2.30 बजे अपराह्नफैंसी क्रिकेट मैच (गांधी मैदान में)3 बजे अपराह्नसांस्कृतिक कार्यक्रम ( नगर भवन में)शाम 6 बजे से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें