1. अंबिका प्रसाद -मोबाइल- 9430860783पीरपैंती के बरोहिया निवासी भाकपा नेता, पीरपैंती विधानसभा का 6 बार प्रतिनिधित्व किया. 80 वर्ष की उम्र में भी आम लोगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 2. बैदेही शरण सिंह – मोबाइल – 9934567119हरिणकोल पंचायत के वसंतपुर निवासी किसान. प्रशासन की ओर से किसानश्री का सम्मान, खेती में नयी वैज्ञानिक पद्धति अपनाने के लिए प्रचार-प्रसार. बागवानी मिशन से विशेष प्रेम. आम की कई नयी किस्मों का किया इजाद. 3. महंत माई जी महाराज – मोबाइल – 88770595461 पिछले पांच वर्षों से योगीवीर पहाड़ी पर कर रहे निवास. जिस योगीवीर पहाड़ी पर कभी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता था उसे लोगों से चंदा, सहायता लेकर एक रमणीक एवं धार्मिक स्थल बनवा दिया. शनिदेव मंदिर की स्थापना उनके प्रयास से ही संभव हुआ. 4. उज्जवल साव – मोबाइल- 9631237998 प्रखंड के शेरमारी बाजार निवासी. छोटे से दुकानदार के रूप में अपनी जिंदगी प्रारंभ कर आज ऊंचाई के मुकाम पर हैं. समाज सेवा गरीबों की मदद, धार्मिक अनुष्ठान आदि में बढ़-चढ़कर भाग लेना, शिक्षा का अलख जगाना अपना कर्तव्य समझते हैं. 5. बरमेश्वरनाथ तिवारी – मोबाइल- 9934097741 किर्तनिया पंचायत के अम्मापाली गांव निवासी संपन्न किसान. प्रखंड में सहकारिता आंदोलन के प्रणेता, पैक्स की स्थापना व संचालन में अहम भूमिका. फिलवक्त पीरपैंती व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं. 6. प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव मोबाइल- 9931744107 प्रखंड के पीरपैंती बाजार व दिलौरी निवासी किसान. पूर्व में राजद के प्रखंड अध्यक्ष. समाज के दबे-कुचले की आवाज, सिद्धांत के लिए संबंधों को बलि देने से भी परहेज नहीं. सभी वर्गों में लोकप्रिय.
पीरपैंती के पांच गणमान्य व्यक्ति
1. अंबिका प्रसाद -मोबाइल- 9430860783पीरपैंती के बरोहिया निवासी भाकपा नेता, पीरपैंती विधानसभा का 6 बार प्रतिनिधित्व किया. 80 वर्ष की उम्र में भी आम लोगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 2. बैदेही शरण सिंह – मोबाइल – 9934567119हरिणकोल पंचायत के वसंतपुर निवासी किसान. प्रशासन की ओर से किसानश्री का सम्मान, खेती में नयी वैज्ञानिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement