20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोहा ने मंगेतर कुणाल खेमू से शादी रचायी

मुंबई. अभिनेत्री सोहा अली खान ने बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू से रविवार को शादी रचा ली. छत्तीस वर्षीय सोहा और ‘गो गोवा गॉन’ के स्टार खेमू काफी समय से एक दूसरे के करीब हैं और उन्होंने पिछले साल पेरिस में सगाई की थी. खेमू ने बधाई के लिए अपने प्रशंसकों को ट्विटर पर धन्यवाद दिया […]

मुंबई. अभिनेत्री सोहा अली खान ने बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू से रविवार को शादी रचा ली. छत्तीस वर्षीय सोहा और ‘गो गोवा गॉन’ के स्टार खेमू काफी समय से एक दूसरे के करीब हैं और उन्होंने पिछले साल पेरिस में सगाई की थी. खेमू ने बधाई के लिए अपने प्रशंसकों को ट्विटर पर धन्यवाद दिया और विवाह समारोह का अपना और सोहा का एक फोटो ट्विटर पर डाला. उन्होंने लिखा, ‘आप सभी को प्यार एवं शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.’ दोनों की शादी सामान्य ढंग से हुई. इस मौके पर सोहा ने सफेद लहंगा-चोली पहना था और उस पर चटख नारंगी रंग का दुपट्टा ओढ़ा था. उनके माथे पर परंपरागत टीका जगमगा रहा था. रजिस्टरी मैरेज के दौरान खेमू (31) सोने के तार के काम की चमकती शेरवानी और रेशमी साफा पहने हुए थे. इस दौरान सोहा की मां शर्मिला टैगोर, भाई सैफ अली खान, बहन सबा, भाभी करीना कपूर खान समेत बस परिवार के लोग थे. सैफ सफेद अचकन और चूड़ीदार पायजामे में थे, जबकि उनकी मां 70 वर्षीय शर्मिला पारंपरिक असमी परिधान में थीं. सोहा का मेहंदी कार्यक्रम शुक्रवार को था, जिसमें परिवार तथा नेहा धूपिया, सलमान खान की बहन अर्पिता जैसे कुछ करीबी लोग शामिल हुए थे. सोहा और खेमू ने ‘ढंूढते रह जाओगे’ और ’99’ जैसे फिल्में एक साथ की हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें