आबादपुर . बारसोई प्रखंड के शिकारपुर एवं लगुआदास ग्राम स्थित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क (सड़क संख्या बीआर-16/71 बिजुरिया से जबतपुर भाया बिघौर) का द्वितीय भाग जो कि जबतपुर तक बनना है. उक्त सड़क का कार्य छह वर्ष पूर्व ही आरंभ हुआ था. छ: वर्ष बाद भी कार्य अधूरा है. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इस सड़क के निर्माण का कार्य वर्ष 2008 में ही शुरू किया गया था तथा इन छ: वर्षों के दौरान कार्य एजेंसी के द्वारा केवल बिजुरिया से शिकारपुर तक ही सड़क निर्माण का कार्य किया गया है. शेष सड़क जिसे कि जबतपुर तक बननी है, उसके निर्माण में कार्य एजेंसी का कार्य अत्यधिक धीमा हो रहा है.परिणामस्वरूप सड़क का निर्माण अधर में है. जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त सड़क कुल तीन पंचायतों से होकर प्रखंड मुख्यालय बारसोई तक जाती है तथा सड़क अधूरा रह जाने से ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय, हाट, हॉस्पिटल एवं स्टेशन आदि आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे ग्रामीणों में अत्यधिक निराशा है तथा ग्रामीण जन-आंदोलन के मूड में हैं.
BREAKING NEWS
छह वर्षों में भी सड़क का निर्माण अधूरा
आबादपुर . बारसोई प्रखंड के शिकारपुर एवं लगुआदास ग्राम स्थित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क (सड़क संख्या बीआर-16/71 बिजुरिया से जबतपुर भाया बिघौर) का द्वितीय भाग जो कि जबतपुर तक बनना है. उक्त सड़क का कार्य छह वर्ष पूर्व ही आरंभ हुआ था. छ: वर्ष बाद भी कार्य अधूरा है. इससे ग्रामीणों में काफी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement