20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती पूजा धूम-धाम से मनायी गयी

फोटो नं. 31 कैप्सन-सरस्वती पूजा धूम-धाम से की गयीप्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा बलिया बेलौन, शिक्षा निकेतन, रोशनगंज, कुरूम, बघवा, सदापुर, माहीनगर, ढांगी, कुशाह, कोर्रा आदि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चन की गयी. शिक्षा निकेतन के प्राचार्य प्रो रकीब, नाथू शर्मा, […]

फोटो नं. 31 कैप्सन-सरस्वती पूजा धूम-धाम से की गयीप्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा बलिया बेलौन, शिक्षा निकेतन, रोशनगंज, कुरूम, बघवा, सदापुर, माहीनगर, ढांगी, कुशाह, कोर्रा आदि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चन की गयी. शिक्षा निकेतन के प्राचार्य प्रो रकीब, नाथू शर्मा, प्रकाश साह, किशोर कुमार, अखिल सरकार, कादिर आलम, मनोहर राम द्वारा छात्रों को पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ. बलिया बेलौन में प्रधानाध्यापक मो सुलतान आलम, कुरूम में मो सहाबुद्दीन, समन्वयक जमील अख्तर, बठौरा में वहीदूर रहमान, बेर टोला पचगाछी में सावित्री देवी, मौलनापुर में साकीर आलम, बघवा में मो असलम, तेघड़ा में अनवर हुसैन, मौलानापुर में मुकशित कमाली, निस्ता में अब्दुल वहाब आदि द्वारा सरस्वती पूजा में पूर्ण सहयोग किया गया. वहीं बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार द्वारा सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस निर्गत करने के साथ-साथ विधि व्यवस्था पर विशेष नजर रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें